April 2021

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन A53s 5G लॉन्च कर दिया है। किफायती कीमत वाले इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही इसमें मिलती है 5000 mAh की पावरफुल बैटरी। इसके अलावा इस फोन में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लू और इंक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

बात करें कीमत की तो, कंपनी ने Oppo A53s 5G को 14,990 रुपए की कीमत में बातार में उतारा है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...

108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Moto G60 की पहली सेल हुई शुरू

Oppo A53s 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश वाली 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले है जो कि  720×1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 88ः7 प्रतिशत है।

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 66W फास्ट चार्जिंग

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
फोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू दिया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Oppo A53s 5G smartphone launch in India, know price & features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने पिछले हफ्ते भारत में Moto G60 (मोटो जी60) और Moto G40 Fusion (मोटो जी 40 फ्यूजन) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। इनमें से Moto G60 की बिक्री पहले ही शुरू हो गई थी। वहीं आज (01 मई, शनिवार) Moto G40 Fusion को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस मौके पर ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर और डील मिलेंगी। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन...

भारत में जल्द लॉन्च होगा PUBG Mobile India! टीजर पोस्ट करके कंपनी ने किया डिलीट

कीमत और ऑफर
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 

बात करें ऑफर्स की तो इस फोन की खरीद पर ICICI बैंक की तरफ क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को 2,334 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।

Moto G40 Fusion स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले HDR10 को सपोर्ट करती है और 1080x2460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में क्वालकॉम Snapdragon 732G का सपोर्ट मिलेगा। वहीं इस फोन में दी गई स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

बैटरी
पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल चार्ज में दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Moto G40 Fusion first flash sale today, these great offers will be available
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने मई माह के पहले दिन आमजन को राहत दी है। जहां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में एक बार ​फिर से तेजी दिखाई दे रही है। वहीं घरेलू बाजार में आज (01 मई, शनिवार) भी पेट्रोल-डीजल (Petrol- diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार 16वां दिन है जब दोनों ईंधन के दाम स्थिर हैं।

आपको बता दें कि घरेलू बाजार में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 अप्रैल को कटौती की गई थी। पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई थी। वहीं डीजल के रेट में भी 14 पैसे की कटौती हुई थी। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.62 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 83.61 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 85.73 रुपए चुकाना होंगे।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 01 may 2021
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली। 4 दिनों से लगातार बढ़त के बाद आज बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 983.58 अंक लुढ़क कर 48,782.36 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 263.80 अंक टूट कर 14,631.10 अंक पर बंद हुआ।

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

आज BSE पर ONGC, Sunpharma, Dr reddy के शेयर में बढ़त रही। इसके अलावा लगभग सभी लाल निशान पर बंद हुए। POWER GRID, इंफोसिस, BAJAJ-AUTO, NTPC, INDUSIND Bank, Bajaj finance, ITC जैसे शेयरों में गिरावट रही।

वहीं NSE पर आज के टाॅप गेनर्स में ONGC, COAL INDIA, DIVISLAB, GRASIM, IOC के शेयर रहे। जबकि, HDFC, HDFC BANK, KOTAK बैंक, ICICI बैंक और एसियंट पेंट के शेयर गिरावट पर बंद हुए।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि आज सुबह बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान जहां सेंसेक्स 485 अंकों यानी 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 के स्तर पर खुला था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: share market closed on downward trend, Sensex rolled down 984 points
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने पिछले हफ्ते भारत में Moto G60 (मोटो जी60) और Moto G40 Fusion (मोटो जी 40 फ्यूजन) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन में से आज Moto G60 को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

बता दें कि, Moto G60 के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। यह फोन डायनैमिक ग्रे और फ्रोस्टेड शैंपेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो, ICICI बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 66W फास्ट चार्जिंग

Moto G60 के स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले 

इस स्मार्टफोन में HDR10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। 

iQOO 7 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में दी गई स्टोरेज को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Moto G60 first sale started, it has 108 megapixel camera
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली। 4 दिनों से लगातार बढ़त के बाद आज बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 983.58 अंक लुढ़क कर 48,782.36 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 263.80 अंक टूट कर 14,631.10 अंक पर बंद हुआ।

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

आज BSE पर ONGC, Sunpharma, Dr reddy के शेयर में बढ़त रही। इसके अलावा लगभग सभी लाल निशान पर बंद हुए। POWER GRID, इंफोसिस, BAJAJ-AUTO, NTPC, INDUSIND Bank, Bajaj finance, ITC जैसे शेयरों में गिरावट रही।

वहीं NSE पर आज के टाॅप गेनर्स में ONGC, COAL INDIA, DIVISLAB, GRASIM, IOC के शेयर रहे। जबकि, HDFC, HDFC BANK, KOTAK बैंक, ICICI बैंक और एसियंट पेंट के शेयर गिरावट पर बंद हुए।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि आज सुबह बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान जहां सेंसेक्स 485 अंकों यानी 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 के स्तर पर खुला था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: share market closed on downward trend, Sensex rolled down 984 points
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीडियो गेम के शौकीनों में PUBG (पबजी) के दीवाने काफी हैं। पबजी लवर्स के लिए अच्छी खबर यह कि इस गेम की भारत में जल्द वापिसी हो सकती है। दरअसल, PUBG Mobile India ने इसको लेकर एक टीजर जारी किया है। PUBG Mobile India ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर पोस्ट किया। 

इस 6 सेकेंड के टीजर वीडियो में लिखा था कि ऑल न्यू PUBG Mobile जल्द भारत आ रहा है। टीजर वीडियो में गेम की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया।

Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

जल्द लॉन्च की उम्मीद
सबसे पहले MySmartPrice ने इसको रिपोर्ट करके जानकारी दी। हम लोग वीडियो नहीं देख पाएं लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को देखा है। कई यूजर्स ने बताया कि वीडियो सिर्फ 6 सेकेंड का ही था।  

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि PUBG Mobile India बहुत जल्द भारत में वापसी कर सकता है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। 

Vivo V21 5G हुआ लॉन्च, जानिए भारत के सबसे पतले स्मार्टफोन की खूबियां

आपको बता दें, PUBG Mobile India गेम का पहली बार नवंबर 2020 में टीजर जारी किया गया था। इसे PUBG Mobile के विकल्प के तौर पर पेश किया गया था। हालांकि तब से लेकर अब तक गेम की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया। हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार गेम की जल्द लॉन्चिंग की सूचना दी गई थी।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PUBG Mobile India will be launched soon in India! company deleted by posting a teaser
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर सर्विस पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया है। हालांकि एयर ट्रैवल बबल व्यवस्था के तहत इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स का संचालन जारी रहेगा। इंटरनेशनल ऑल कार्गो ऑपरेशन पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में इटरनेशनल पैसेंजर सर्विस को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट पिछले साल मई से वंदे भारत मिशन के तहत और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत काम कर रही हैं। वहीं भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस हफ्ते की शुरुआत में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन समेत कुछ अन्य देशों ने भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। हर दिन कोरोना का मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 386,452 नए कोरोना केस आए। इस दौरान 3498 संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि 2,97,540 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले बुधवार को देश में 379,257 नए केस आए थे।

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केस- एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 हो गए हैं। 2 लाख 8 हजार 330 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है। एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 इस वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 31 लाख 70 हजार 228 है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India Extends Suspension Of International Flights Till May-End
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Tvs (टीवीएस) भारत में जल्द अपनी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई बाइक का टीजर जारी किया है। जारी किए गए टीजर में बाइक के फ्रंट को दिखाया गया है। यहां स्टाइलिश डे टाइम रनिंग लाइट नजर आ रही हैं। कंपनी ने यहां कैप्शन भी लिखा है- Iss shadi season sirf  'Shaadi Mubarak' nhi chalega! 

कैप्शन देखकर पता चलता है कि टीवीएस अपनी इस नई बाइक को इस शादी सीजन या त्यौहारों पर लॉन्च कर सकती है। कितनी खास होगी ये बाइक, आइए जानते हैं विस्तृत रिपोर्ट...

Aprilia SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

मीडिया रिपोर्ट में दावा
रिपोर्ट की मानें तो, टीवीएस की आगामी बाइक का नाम Fiero 125 (फिएरो 125) हो सकता है। दरअसल, कुछ समय पहले 
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी सालों बाद अपनी फिएरो ब्रांड को बाजार से वापस लाने पर विचार कर रही है। जिसे इस बार 125 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं कंपनी ने बीते साल "TVS Fiero 125” के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया था। जानकारी के लिए बता दें कि, इस नाम से पहले भी कंपनी ने बाइक लॉन्च की थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया। लेकिन अब कंपनी Fiero 125 नाम से बाइक लाने की पूरी तैयारी में है जोकि एक दम नए अवतार में आएगी।  

Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
TVS Fiero 125cc बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह इंजन करीब 12bhp  की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके ट्रांसमिशन विकल्पो में 5-स्पीड यूनिट दी जा सकती है। माइलेज को लेकर इस बाइक में काम किया जा सकता है।

इन बाइक्स से ​होगा मुकाबला
TVS की इस आगामी बाइक का भारतीय बाजार में मौजूद Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन), Honda SP 125 (होंडा एसपी 125), Hero Glamor (हीरो ग्लैमर), Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) और Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125) जैसी बाइक्स से होगा। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
TVS will be launch new bike soon, teaser released on social media
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) खास है। इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन व्हाइट बैक पैनल के साथ आता है, जिसके ऊपर BMW M Motorsport की आइकॉनिक रेड, ब्लैक और ब्लू स्ट्राइप्स बनी है।

स्मार्टफोन iqoo.com और Amazon India पर 1 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहकों को ICICI Credit Card के जरिए या EMI ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा Amazon कूपन के जरिए फ्लैट 2,000 रुपए ऑफ और 9 महीनों तक की नो कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

iQOO 7 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

कीमत 
वहीं iQoo 7 Legend फोन दो वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए रखी गई है। जबकि इसके हाई-एंड वेरिएंट 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपए है। 

iQoo 7 Legend स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.62 इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9  और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी OIS सपोर्ट से लैस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 589, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo A53s 5G भारत में 27 अप्रैल को होगा लॉन्च

iQoo 7 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित IQOO UI पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
iQoo 7 Legend (BMW Edition) launch in India, it has 66W fast charging
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने M-सीरीज का नया हैंडसेट Galaxy M42 5G (गैलेक्सी एम42 5जी) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बिक्री 1 मई से अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

बात करें कीमत की तो, Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। हालां​कि इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए जिसे फिलहाल 21,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Vivo V21 5G हुआ लॉन्च, जानिए भारत के सबसे पतले स्मार्टफोन की खूबियां

Samsung Galaxy M42 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20M मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy Book Pro और Galaxy Book Pro 360 लॉन्च

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

 
 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Samsung Galaxy M42 5G launch in India, know price & features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली है। 4 दिनों से लगातार बढ़त के बाद आज बाजार लाल निशान पर खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 485 अंकों यानी 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 के स्तर पर खुला। 

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

आज NSE पर बाजार खुलते ही सबसे अधिक विप्रो का शेयर उछला। इसके अलावा बजाज- ऑटो, ONGC, डाक्टर रेड्डीज और Infosys के शेयर में 1-1% से ज्यादा की बढ़ोतरी देख गई। वहीं HDFC बैंक, HDFC, टाइटन, ICICI बैंक और SBI के शेयर गिरावट देखने को मिली। 

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बीते सत्र (29 अप्रैल, गुरुवार) में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex plunges by 485 points, Nifty also opens at 14,756
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली है। 4 दिनों से लगातार बढ़त के बाद आज बाजार लाल निशान पर खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 485 अंकों यानी 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 के स्तर पर खुला। 

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

आज NSE पर बाजार खुलते ही सबसे अधिक विप्रो का शेयर उछला। इसके अलावा बजाज- ऑटो, ONGC, डाक्टर रेड्डीज और Infosys के शेयर में 1-1% से ज्यादा की बढ़ोतरी देख गई। वहीं HDFC बैंक, HDFC, टाइटन, ICICI बैंक और SBI के शेयर गिरावट देखने को मिली। 

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बीते सत्र (29 अप्रैल, गुरुवार) में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex plunges by 485 points, Nifty also opens at 14,756
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (30 अप्रैल, शुक्रवार) भी पेट्रोल- डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार 15वां दिन है जब दोनों ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। बता दें कि, घरेलू बाजार में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 अप्रैल को कटौती की गई थी। 

वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में एक बार ​फिर से तेजी दिखाई दे रही है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटा है। बीते 23 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान महज एक लाख बैरल की ही इंवेंट्री थी। तेल की बढ़ी इस मांग के चलते कच्चे तेल का बाजार 67 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.62 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 83.61 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 85.73 रुपए चुकाना होंगे।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 30 april 2021
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें iQoo 7 और iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) शमिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इनमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ फास्ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी मिलती है।

स्मार्टफोन iqoo.com और Amazon India पर 1 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहकों को ICICI Credit Card के जरिए या EMI ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा Amazon कूपन के जरिए फ्लैट 2,000 रुपए ऑफ और 9 महीनों तक की नो कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

Oppo A53s 5G भारत में 27 अप्रैल को होगा लॉन्च

iQoo 7 5G कीमत और कलर्स
iQoo 7 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपए है। वहीं इसका 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,990 रुपए का है, जबकि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपए रखी गई है। यह फोन सॉलिड आइस ब्लू और स्टॉर्म ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

iQoo 7 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.62 इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9  और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 589, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Asus ExpertBook B9 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च 

iQoo 7 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित IQOO UI पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
iQOO 7 smartphone launch in India, know price & features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने दो नए लैपटॉप को Galaxy Unpacked 2021 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। इनमें Galaxy Book Pro  (गैलेक्सी बुक प्रो) और Galaxy Book Pro 360 (गैलेक्सी बुक प्रो 360) शामिल है। यह दोनों लैपटॉप 13.3 इंच और 15 इंच स्क्रीन साइज में आएंगे। दोनों लैपटॉप की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। यह तीन कलर ऑप्शन मिस्टिक ब्लू, मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक पिंक गोल्ड में उपलब्ध होंगे। 

बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy Book Pro को 999 डॉलर (करीब 74,400 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि Galaxy Book Pro 360 की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 89,300 रुपए) है। 

Vivo V21 5G हुआ लॉन्च, जानिए भारत के सबसे पतले स्मार्टफोन की खूबियां

Samsung Galaxy Book Pro के स्पेसिफिकेशन्स 
Samsung Galaxy Book Pro लैपटॉप दो स्क्रीन साइज में आता है। इनमें Galaxy Book Pro 13 में 13.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीं Galaxy Book Pro 15 में 15 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। दोनों ही लैपटॉप में फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह लैपटॉप 11th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर दिया है। इसमें 32GB तक रैम और 1TB तक की NVMe एसएसडी स्टोरेज मिलेगी। इसमें 11th जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo A53s 5G हुआ लॉन्च, ये है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Book Pro 360 के स्पेसिफिकेशन
यह लैपटॉप भी दो अलग-अलग वेरियंट में आता है, इनमें Galaxy Book Pro 360 13 वेरिएंट 13.3 इंच स्क्रीन और दूसरा Galaxy Book Pro 360 15 वेरिएंट 15 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन मॉडल्स में 11th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इनमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिया गया है। लैपटॉप में 32GB तक की रैम और 1TB तक की NVMe एसएसडी स्टोरेज दी गई है। Book Pro 360 13 में 63Whr की बैटरी है जबकि Galaxy Book Pro 360 15 में 68Whr की बैटरी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Samsung Galaxy Book Pro & Galaxy Book Pro 360 launch, know features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला वहीं बंद भी मजबूती के साथ हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है, जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 

महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एचसीएल के शेयर में गिरावट देखी गई।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार में जबरदस्ते तेजी देखने को मिली थी। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला था। वहीं निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के पार खुला था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Strength of 32.10 in Sensex and 30.35 in Nifty
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला वहीं बंद भी मजबूती के साथ हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है, जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 

महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एचसीएल के शेयर में गिरावट देखी गई।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार में जबरदस्ते तेजी देखने को मिली थी। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला था। वहीं निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के पार खुला था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Strength of 32.10 in Sensex and 30.35 in Nifty
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Aprilia (अप्रिलिया) ने भारत में  SXR 125 (एसएक्सआर 125) मैक्सी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसी के साथ 5,000 की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस स्कूटर को चार रंग विकल्पों में सफेद, नीले, लाल और काले रंगों में बाजार में उतारा है। 

बात करें कीमत की तो Aprilia SXR 125 को 1.15 लाख रुपए  एक्सशोरूम, पुणे के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। कितना खास है ये स्कूटर, आइए जानते हैं...

KTM ने भारत में बंद की अपनी ये एडवेंचर बाइक

फीचर्स
Aprilia SXR 125 में फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें एक बड़ा एलसीडी डैश, बिग अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, लंबा विंडस्क्रीन, लॉकर के साथ फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, 7-लीटर का पेट्रोल टैंक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस स्कूटर में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं। 

Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड तीन-वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,600rpm पर 9.4bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 9.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Aprilia SXR 125 scooter launch in India, know price & features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने भारत में अपना नया लैपटॉप ExpertBook B9 (2021) को लॉन्च कर दिया है। आसुस एक्पर्टबुक बी9 को खासतौर पर बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है।  इसमें 1वें जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

बात करें कीमत की तो, Asus ExpertBook B9 (2021) को 1,15,498 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसकी बिक्री आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से हो जल्द ही शुरू होगी। आइए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में...

Vivo V21 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Asus ExpertBook B9 (2021) स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसके साथ LED बैकलाइट का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है।

विंडोज 10 Pro या विंडोज 10 Home (मॉडल के अनुसार) है। लैपटॉप में इंटेल Xe ग्राफिक्स, 8 GB और 16GB LPDDR4x  रैम है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में 11वीं इंटेल कोर i5-1135G7 और इंटेल कोर i7-1165G7 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस लैपटॉप में 66Wh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। बैटरी के साथ 65W टाईप-सी फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए

इसमें डुअल M.2 NVMe PCI 3.0 और 2TB की स्टोरेज दी गई है। Asus ExpertBook B9 (2021) में दो थंडरबोल्ट 4, USB 3.2 Gen 2 टाईप-A, HDMI पोर्ट, ऑडियो कॉम्बो जैक, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5 है। इसमें हार्मन कार्डन का स्पीकर है। इसके अलावा इसमें वेबकैम बायोमेट्रिक लॉगिन है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Asus ExpertBook B9 laptop launch in India, know features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में नया हैंडसेट V21 5G (वी 21 5जी)  लॉन्च कर दिया है। यह अल्ट्रा स्लिम Matte Glass डिजाइन में आता है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी खासियत ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 44-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन सनसेट डैजल, डस्क ब्लू, आर्कटिक व्हाइट और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 

बात करें कीमत की तो Vivo V21 5G के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। जबकि 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपए है। फोन की सेल 6 मई 2021 से शुरू होगी। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफिशियल साइट Vivo.com से खरीदा जा सकेगा।

Oppo A53s 5G हुआ लॉन्च, ये है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Vivo V21 5G स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में  90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.4 इंच की फुल HD+ E3 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2404 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का OIS नाइट कैमरा, दूसरा 
8 मेगापिक्स का 120 डिग्री वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। रियर कैमरा अल्ट्रै स्टेबल वीडियो मोड, डबल एक्सपोजर के साथ आएगा। 

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 44 मेगापिक्सल का वर्ल्ड फर्स्ट OIS कैमरा दिया है। कैमरा स्पॉटलाइट सेल्फी, AI स्ट्रीम नाइट, सुपर स्टेबल सेल्फी वीडियो, आई ऑटोफोकस के साथ आएगा।  

108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Moto G60 की पहली सेल हुई शुरू

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ रैम/ स्टोरेज
फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS पर काम  करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 7nm ऑक्टा-कोर 2.4GHz बेस्ड Mediatek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आता है, मतलब 8GB रैम को 11GB रैम में वर्चुअल कंवर्ट किया जा सकेगा। वहीं इसमें दी गई स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vivo V21 5G smartphone launch in India, know price & features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी नजर आई। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के आकंड़ा को पार कर गया। 

महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

सुबह बाजार खुलते समय BSE पर कुल 2,081 कंपनियां ट्रेड कर रही है। इनमें 1,504 में बढ़त तो 505 गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। आज मार्केट कैप 2,10,76,348.74 करोड़ रुपए हो गया है। 

आज शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Tata Steel, TCS, ONGC, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डी, ITC वहीं टाटा कंज्यूमर, विप्रो, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर में गिरावट है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बता दें बुधवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 789.70 अंकों के उछाल के साथ 49,733 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 211 अंकों के उछाल के साथ 14864 पर बंद हुआ।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex crosses 50,329, Nifty reaches above 15 thousand
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी नजर आई। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के आकंड़ा को पार कर गया। 

महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

सुबह बाजार खुलते समय BSE पर कुल 2,081 कंपनियां ट्रेड कर रही है। इनमें 1,504 में बढ़त तो 505 गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। आज मार्केट कैप 2,10,76,348.74 करोड़ रुपए हो गया है। 

आज शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Tata Steel, TCS, ONGC, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डी, ITC वहीं टाटा कंज्यूमर, विप्रो, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर में गिरावट है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बता दें बुधवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 789.70 अंकों के उछाल के साथ 49,733 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 211 अंकों के उछाल के साथ 14864 पर बंद हुआ।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex crosses 50,329, Nifty reaches above 15 thousand
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में एक बार ​फिर से तेजी दिखाई दे रही है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटा है। वहां बीते 23 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान महज एक लाख बैरल की ही इंवेंट्री थी। तेल की बढ़ी इस मांग के चलते कच्चे तेल का बाजार 67 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया। हालांकि देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। यहां लगातार 14वें दिन आमजन को राहत मिली हुई है।

भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (29 अप्रैल, गुरुवार) भी पेट्रोल- डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि, घरेलू बाजार में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 अप्रैल को कटौती की गई थी। 
फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.62 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 83.61 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 85.73 रुपए चुकाना होंगे।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

ऐसे तय होती है कीमत
देशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 29 april 2021
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (ADB) के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 11 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। अपनी रिपोर्ट एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) 2021 में, ADB ने यह भी कहा कि कोविड 19 मामलों में हालिया उछाल इस रिकवरी को खतरे में डाल सकता है।

साथ ही यह भी कहा गया कि भारत की अर्थव्यवस्था, इस बीच, वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) 2021 में एक मजबूत वैक्सीन ड्राइव के बीच 11 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो कि 31 मार्च 2022 को समाप्त होगी है। हालांकि, सीओवीआईडी कोविड 19 के मामलों में हालिया उछाल इस रिकवरी को जोखिम में डाल सकता है। अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में 7.0 फीसदी का विस्तार होने की उम्मीद है। इस वर्ष, दक्षिण एशिया की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2020 में घटकर 9.5 प्रतिशत रही है, जो कि अगले वर्ष में घटकर 6.6 प्रतिशत पर हो जाएगी।

एडीबी के मुख्य अर्थशास्त्री यासुयुकी सवादा ने कहा, एशिया के विकास में विकास हो रहा है, लेकिन कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप से इस रिकवरी को खतरा हो सकता है। मुख्य अर्थशास्त्री का कहा है कि इस क्षेत्र में अर्थव्यवस्थाएं मार्ग परिवर्तन पर हैं। यह देखना होगा कि उनके प्रक्षेपवक्र घरेलू प्रकोपों की सीमा, उनके वैक्सीन रोलआउट की गति और वैश्विक रिकवरी से उन्हें कितना फायदा हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, विकासशील एशिया में मुद्रास्फीति पिछले साल के 2.8 प्रतिशत से 2.3 प्रतिशत तक गिरने का अनुमान है, क्योंकि भारत और चीन के पीपुल्स रिपब्लिक में खाद्य मूल्यों पर प्रेशर है। 2022 में इस क्षेत्र की मुद्रास्फीति दर बढ़कर 2.7 प्रतिशत होने का अनुमान है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Indian economy is expected to grow 11 percent in the current financial year
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर से भयावह स्थिति है हालांकि, दुनियाभर से मिल रही मदद के चलते घरेलू बाजार में अब लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (27 अप्रैल, मंगलवार) जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% ऊपरी स्तर पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 557 अंक यानी 1.15% बढ़त के साथ 48,944 पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई। निफ्टी 170अंक बढ़कर 14,654 पर बंद हुआ। 

आम आदमी को मिली राहत! एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत

आज हिंडाल्को, टाटा स्टील, LT, DIVISLAB के शेयर में उछाल रहा। वहीं  RIL, BAJFINANCE के शेयर में जबरदस्त खरीदारी हुई। कारोबार बंद होते समय रिलायंस के शेयर 2.66% उछले।  जबकि, HDFC लाइफ, SBI लाइफ, MARUTI, NTPC और NESTLEIND के शेयर में गिरावट देखी गई। 

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 48,537 पर खुला था। वहीं निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 14,485 के स्तर पर खुला था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Sensex closed up 557 points at 48,944, Nifty crossed 14,655
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर से भयावह स्थिति है हालांकि, दुनियाभर से मिल रही मदद के चलते घरेलू बाजार में अब लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (27 अप्रैल, मंगलवार) जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% ऊपरी स्तर पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 557 अंक यानी 1.15% बढ़त के साथ 48,944 पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई। निफ्टी 170अंक बढ़कर 14,654 पर बंद हुआ। 

आम आदमी को मिली राहत! एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत

आज हिंडाल्को, टाटा स्टील, LT, DIVISLAB के शेयर में उछाल रहा। वहीं  RIL, BAJFINANCE के शेयर में जबरदस्त खरीदारी हुई। कारोबार बंद होते समय रिलायंस के शेयर 2.66% उछले।  जबकि, HDFC लाइफ, SBI लाइफ, MARUTI, NTPC और NESTLEIND के शेयर में गिरावट देखी गई। 

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 48,537 पर खुला था। वहीं निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 14,485 के स्तर पर खुला था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Sensex closed up 557 points at 48,944, Nifty crossed 14,655
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) भारत में अपना नया हैंडसेट V21 5G (वी 21 5जी) को लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक इस हैंडसेट की कई सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने  Vivo V21 5G की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन को 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। घोषणा के साथ ही इस स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। 

Vivo V21 5G स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। आइए जानाते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में...

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए

Vivo V21 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के अनुसार, Vivo V21 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें मुख्य कैमरा 44 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 3GB रैम मिलेगी। 

वहीं लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलेगा। वहीं इसमें 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होगा। सेल्फी कैमरे के साथ आई ऑटो फोकस भी मिलेगा। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 काम करेगा। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 5G का भी सपोर्ट मिलेगा।  

Sony का पॉकेट AC गर्मी से दिलाएगा निजात, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Vivo V21 5G की संभावित कीमत 
बात करें कीमत की तो कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं लीक्स की मानें तो Vivo V21 5G को 30,000 से 40,000 रुपए की प्राइज के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इसे Arctic व्हाइट, Dusk ब्लू और Sunset Dazzle कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vivo V21 5G smartphone will be launch in India next week, know possible price
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन A53s 5G लॉन्च कर दिया है। किफायती कीमत वाले इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही इसमें मिलती है 5000 mAh की पावरफुल बैटरी। इसके अलावा इस फोन में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लू और इंक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

बात करें कीमत की तो, कंपनी ने Oppo A53s 5G को 14,990 रुपए की कीमत में बातार में उतारा है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...

108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Moto G60 की पहली सेल हुई शुरू

Oppo A53s 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश वाली 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले है जो कि  720×1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 88ः7 प्रतिशत है।

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 66W फास्ट चार्जिंग

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
फोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू दिया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Oppo A53s 5G smartphone launch in India, know price & features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) भारत में जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने Oppo A53s 5G (ओप्पो ए53एस 5जी) की लॉन्चिंग को लेकर घोषणा की है। Oppo A53s 5G की लॉन्चिंग 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी।

फोन का टीजर ‘big on memory, high on speed' स्लोगन के साथ जारी किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में अधिक स्टोरेज के साथ शानदार प्रोसेसर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस 5G फोन के बारे में...

Asus ExpertBook B9 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Oppo A53s 5G की स्पेसिफिकेशन
जारी किए गए टीजर के मुताबिक, Oppo A53s 5G को मीडियाटेक Dimensity 700 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी होगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। 

आपको बता दें कि Oppo A53s में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1600x720 पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। प्रोसेसर के बारे में कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है।कंपनी इस फोन को 4GB और 6GB रैम ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फोन की इंटरनल मेमरी 128GB होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Vivo V21 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड कंपनी के खुद के Color OS 11.1 पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Oppo A53s 5G की कीमत
Oppo A53s 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 15,000 रुपए से कम होगी। ऐसे में यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Oppo A53s 5G will be launch in India on April 27, know features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने भारत में अपना नया लैपटॉप ExpertBook B9 (2021) को लॉन्च कर दिया है। आसुस एक्पर्टबुक बी9 को खासतौर पर बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है।  इसमें 1वें जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

बात करें कीमत की तो, Asus ExpertBook B9 (2021) को 1,15,498 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसकी बिक्री आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से हो जल्द ही शुरू होगी। आइए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में...

Vivo V21 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Asus ExpertBook B9 (2021) स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसके साथ LED बैकलाइट का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है।

विंडोज 10 Pro या विंडोज 10 Home (मॉडल के अनुसार) है। लैपटॉप में इंटेल Xe ग्राफिक्स, 8 GB और 16GB LPDDR4x  रैम है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में 11वीं इंटेल कोर i5-1135G7 और इंटेल कोर i7-1165G7 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस लैपटॉप में 66Wh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। बैटरी के साथ 65W टाईप-सी फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए

इसमें डुअल M.2 NVMe PCI 3.0 और 2TB की स्टोरेज दी गई है। Asus ExpertBook B9 (2021) में दो थंडरबोल्ट 4, USB 3.2 Gen 2 टाईप-A, HDMI पोर्ट, ऑडियो कॉम्बो जैक, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5 है। इसमें हार्मन कार्डन का स्पीकर है। इसके अलावा इसमें वेबकैम बायोमेट्रिक लॉगिन है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Asus ExpertBook B9 laptop launch in India, know features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने पिछले हफ्ते भारत में Moto G60 (मोटो जी60) और Moto G40 Fusion (मोटो जी 40 फ्यूजन) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन में से आज Moto G60 को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

बता दें कि, Moto G60 के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। यह फोन डायनैमिक ग्रे और फ्रोस्टेड शैंपेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो, ICICI बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 66W फास्ट चार्जिंग

Moto G60 के स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले 

इस स्मार्टफोन में HDR10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। 

iQOO 7 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में दी गई स्टोरेज को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Moto G60 first sale started, it has 108 megapixel camera
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर से भयावह स्थिति है हालांकि, दुनियाभर से मिल रही मदद के चलते घरेलू बाजार में राहत है। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (27 अप्रैल, मंगलवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 48,537 पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 14,485 के स्तर पर खुला।

आम आदमी को मिली राहत! एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत

आज आज सेंसेक्स पर कुल 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल, टेक महिंद्रा, HDFC लाइफ, हिंडाल्को, अडानी इंटरप्राइजेज, ट्रेंट, दीपक नाइट्रेट, PVR, अपोलो टायर्स, अडानी इंटरप्राइजेज, IDFC फर्स्ट बैंक, यूनाइटेड स्प्रिट्स और टाटा स्टील में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है। 

वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, TVS मोटर, मेरिको, ICICI प्रूडेंशियल, SBI लाइफ इंश्योरेंस और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट रही।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

आपको बता दें कि पिछले सत्र में शेयर बाजार बढढ़त के साथ बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 508 अंक यानी कि 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 48,387 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 144 अंक यानी कि एक फीसदी की तेजी के साथ 14,485 पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex opens at 150 points, Nifty also rises
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर से भयावह स्थिति है हालांकि, दुनियाभर से मिल रही मदद के चलते घरेलू बाजार में राहत है। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (27 अप्रैल, मंगलवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 48,537 पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 14,485 के स्तर पर खुला।

आम आदमी को मिली राहत! एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत

आज आज सेंसेक्स पर कुल 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल, टेक महिंद्रा, HDFC लाइफ, हिंडाल्को, अडानी इंटरप्राइजेज, ट्रेंट, दीपक नाइट्रेट, PVR, अपोलो टायर्स, अडानी इंटरप्राइजेज, IDFC फर्स्ट बैंक, यूनाइटेड स्प्रिट्स और टाटा स्टील में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है। 

वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, TVS मोटर, मेरिको, ICICI प्रूडेंशियल, SBI लाइफ इंश्योरेंस और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट रही।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

आपको बता दें कि पिछले सत्र में शेयर बाजार बढढ़त के साथ बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 508 अंक यानी कि 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 48,387 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 144 अंक यानी कि एक फीसदी की तेजी के साथ 14,485 पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex opens at 150 points, Nifty also rises
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget