डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) खास है। इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन व्हाइट बैक पैनल के साथ आता है, जिसके ऊपर BMW M Motorsport की आइकॉनिक रेड, ब्लैक और ब्लू स्ट्राइप्स बनी है।
स्मार्टफोन iqoo.com और Amazon India पर 1 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहकों को ICICI Credit Card के जरिए या EMI ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा Amazon कूपन के जरिए फ्लैट 2,000 रुपए ऑफ और 9 महीनों तक की नो कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
iQOO 7 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां
कीमत
वहीं iQoo 7 Legend फोन दो वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए रखी गई है। जबकि इसके हाई-एंड वेरिएंट 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपए है।
iQoo 7 Legend स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.62 इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी OIS सपोर्ट से लैस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 589, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo A53s 5G भारत में 27 अप्रैल को होगा लॉन्च
iQoo 7 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित IQOO UI पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment