Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (14 जून, शुक्रवार) देश के शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.17 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.40 अंकों यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला।
Fuel prices: पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए के पार पहुंचा
आज कुल 1276 शेयरों में तेजी आई, 791 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान TCS, ONGC, HCL टेक, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं ITC, L&T, HDFC बैंक, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, SBI, NTPC, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।
सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 143.62 अंक यानी कि 0.27 फीसदी ऊपर 52618.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 23.00 अंक यानी कि 0.15 फीसदी नीचे 15776.40 पर था।
बता दें कि बीते सत्र (14 जून, सोमवार) में घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 228.01 अंकों यानी कि 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.20 अंकों यानी कि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला था।
इनकम टैक्स के नए पोर्टल को लेकर शिकायतों की झड़ी
जबकि बंद होते समय रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 174.29 अंकों यानी कि 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 52474.76 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 61.60 अंक यानी कि 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) भारत में M सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन Galaxy M32 (गैलेक्सी एम32) है, जिसे Amazon India पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन को 21 जून 2021 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Galaxy M32 को लेकर अब तक कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। हाल ही में फोन की डिजाइन सैमसंग की वेबसाइट पर भी देखी गई थी। सैमसंग द्वारा जारी आधिकारिक तस्वीरों के मुताबिक, फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon India से होगी। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी M32 पिछले साल फरवरी में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M31 का अपग्रेड वर्जन होगा। Galaxy M42 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Realme इस दिन लैपटॉप मार्केट में लेगी एंट्री, टैब को भी करेगी लॉन्च
संभावित कीमत
Samsung Galaxy M32 को 21,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत में 6GB रैम वेरिएंट मिल सकता है, वहीं 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए हो सकती है। हालांकि कंपनी ने कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Samsung Galaxy M32: स्पेसिफिकेशन
Amazon India की लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ Super AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगी। इसका स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट 90Hz और पीक स्क्रीन ब्राइटनेस 800nits का मिलेगा।
वहीं लीक रिपोर्ट मुताबिक, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्स का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल होगा।
Samsung Galaxy M32 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 आधारित One UI के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 6GB तक रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया जाएगा।
Infinix Note 10 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेंगे ये शानदार ऑफर
लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। FCA India (एफसीए इंडिया) यानी कि फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स भारत में अपनी नई 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की है, जिसके अनुसार थ्री-रो एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इसे Commander (कमांडर) नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग एसयूवी का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। कमांडर आंतरिक रूप से कोडनेम (H6) Compass SUV पर आधारित होगी।
आपको बता दें कि, Jeep Commander को भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Commander के राइट-हैंड ड्राइव मॉडल भारत में एफसीए के रंजनगांव प्लांट में तैयार होंंगे। यह प्रोडक्शन अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में भी काम करेगा। एसयूवी को भारतीय बाजार में 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं Commander की पूरी रिपोर्ट...
Tesla Model S Plaid: दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार की डिलीवरी शुरू
प्लेटफार्म और फीचर्स
नई Commander एसयवूी FCA के स्मॉल वाइड 4×4 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लेटफार्म पर कंपनी की Compass एसयूवी भी बनाई जाती है। हालांकि नई Commander के लंबे व्हीलबेस और इसे बड़ी एसयूवी बनाने के लिए जीप इंजीनियर इस प्लेटफॉर्म को संशोधित करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म पहले से अधिक मजबूत होगा और सेकेंड जनरेशन रेनेगेड को भी डेवलेप करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
कमांडर के एक्सीटरयिर की बात करें तो, इसमें नए LED हेडलैंप और टेललैंप, डुअल-टोन अलॉय व्हील, ब्रांड के सिग्नेचर वर्टिकल स्लेट ग्रिल, LED फॉग लैंप मिलेंगे। इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रूफ रेल आदिए के अलावा कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
2021 Mercedes-Benz S-Class लग्जरी सेडान 17 जून को होगी भारत में लॉन्च
इंजन और पावर
अब तक कंपनी ने अपनी नई एसयूपी में दिए जाने वाले इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक नया 1.3-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन अंतर्राष्ट्रीय कम्पास एसयूवी में मिलता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है।
जबकि बात करें डीजल इंजन की तो इसमें कंपास में दिया जाने वाला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 173bhp की पावर और 350Nm का टार्क जनरेट करता है। उम्मीद है कि कमांडर में यह इंजन करीब 200bhp और 400Nm से अधिक टार्क पैदा करने में सक्षम होगा। स्टैंडर्ड के तौर पर इसमें 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (14 जून, शुक्रवार) देश के शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.17 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.40 अंकों यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला।
Fuel prices: पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए के पार पहुंचा
आज कुल 1276 शेयरों में तेजी आई, 791 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान TCS, ONGC, HCL टेक, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं ITC, L&T, HDFC बैंक, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, SBI, NTPC, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।
सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 143.62 अंक यानी कि 0.27 फीसदी ऊपर 52618.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 23.00 अंक यानी कि 0.15 फीसदी नीचे 15776.40 पर था।
बता दें कि बीते सत्र (14 जून, सोमवार) में घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 228.01 अंकों यानी कि 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.20 अंकों यानी कि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला था।
इनकम टैक्स के नए पोर्टल को लेकर शिकायतों की झड़ी
जबकि बंद होते समय रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 174.29 अंकों यानी कि 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 52474.76 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 61.60 अंक यानी कि 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में आज (14 जून, सोमवार) फिर आग लग गई है। ईंधन के दाम में लगातार हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख) में प्रेटोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं अब पहली बार डीजल की कीमत ने भी शतक लगाया है। दरअसल, राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज एक लीटर डीजल का भाव 100 रुपए को पार कर गया है। यहां पेट्रोल भी देश में सबसे अधिक महंगा यानी कि 107.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज पेट्रोल की कीमत में जहां 29 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। वहीं डीजल के रेट में भी 30 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई है। बता दें कि ईंधन के दाम में रुक- रुक कर लगातार बढ़ रही कीमतों ने आमजन की जेब पर काफी भार बढ़ा दिया है। वहीं जानकारों का मानना है कि ईंधन के दाम में बढ़ोतरी लगातार जारी रह सकती है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
इनकम टैक्स के नए पोर्टल को लेकर शिकायतों की झड़ी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 102.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 96.34 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 97.69 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। जबकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 104.59 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 87.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.70 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 90.12 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.92 रुपए चुकाना होंगे। वहीं भोपाल में डीजल 95.91 रुपए प्रति लीटर है।
केंद्र और राज्य सरकारों का भारी टैक्स
आपको बता दें कि, आमजन की जेब पर सबसे बड़ा भार केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बढ़ाती हैं। पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है। पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 86.65 रुपए प्रति लीटर है।
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4 प्रतिशत पर बरकरार
ऐसे तय होती है कीमत
देशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Yamaha (यामाहा) भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक FZ-X (एफजेड-एक्स) को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बाइक को भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इस दमदार बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। जबकि अब खबर मिली है कि नई Yamaha FZ-X के लिए अनौपचारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है।
हालांकि कंपनी की ओर से बुकिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो, देश के चुनिंदा डीलरशिप्स लॉन्चिंग से पहले ही Yamaha FZ-X मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों से 1,000 रुपए से 5,000 रुपए तक की टोकन राशि ली जा रही है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
Honda भारत में लॉन्च कर सकती है किफायती ऑफ रोडर बाइक
कीमत
नई Yamaha FZ-X बाइक को 1.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल की बुकिंग के लिए जो टोकन अमाउंट लिया जा रहा है उसे FZ और FZS बाइक के नाम पर रजिस्टर किया जा रहा है जिसे बाद में नई FZ-X के लिए कन्वर्ट किया जाएगा।
फीचर्स
इस बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ सर्कुलर स्पलिट LED डे टाइम रनिंग लाइट, पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें ब्लूटूथ, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे हाईटेक फीचर्स दे सकती है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिए जा सकते हैं।
2021 Ducati Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 18.49 लाख रुपए
इंजन और पावर
इस मोटरसाइकिल में नया 149cc एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 12.4bhp की मैक्सिमम पावर और 13.3nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) भारत में जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। यहां हम बात कर रहे हैं Audi e-Tron (ऑडी ई-ट्रॉन) की। हालांकि लॉन्च से पहले यह इलेक्ट्रिक कार शोरूम पहुंचना शुरू हो गई है। हाल ही में इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इसे दो रंगों में देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले हफ्तों में इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
आपको बता दें कि, ऑडी ई-ट्रॉन को पहली बार 2019 में भारत में प्रदर्शित किया गया था। इलेक्ट्रिक एसयूवी को पिछले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयवूी के बारे में...
Mahindra XUV 700 टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, सामने आई रियर प्रोफाइल
एक्सटीरियर
ई-ट्रॉन देखने में काफी स्पोर्टी नजर आती है, इसकी डिजाइन आकर्षित करने वाली है। इसमें DRLs के साथ ब्रांड के मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, फॉक्स रूफ रेल के साथ एक स्लॉपिंग रूफलाइन दी गई है। इसमें इटीग्रेटेड टेल लैंप और टर्न सिग्नल इंडीकेटर्स के साथ बूट-लिड की लंबाई में एक LED बार और 20-इंच स्पोक व्हील दिए गए हैं।
फीचर्स
Audi e-tron में ऑडी ई-ट्रॉन के इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट और सीट फंक्शन के संचालन और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए तीन स्क्रीन दी गई हैं। एसयूवी एक प्रीमियम बैंग और ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम से लैस है।इसके अलावा इसमें मल्टीपल क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस-असिस्टेड कनेक्टेड टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hyundai Alcazar थ्री- रॉ एसयूवी में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें संभावित कीमत
पावर और रेंज
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पावर देने के लिए कंपनी ने 71.2 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है, कि Audi e-tron सिंगल चार्ज में 282km से 340km के बीच ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। ई-ट्रॉन केवल 6.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 190 किमी प्रति घंटे की है।
इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Audi e-tron का मुकाबला Mercedes-Benz EQC (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी), Jaguar I-Pace (जगुआर आई-पेस), आगामी Volvo XC40 Recharge (वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज) और Tesla Model 3 (टेस्ला मॉडल 3) जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) की Model S Plaid (मॉडल एस प्लेड) तेज रफ्तार कारोंं में से एक है। कुछ महीनों पहले कंपनी ने इसकी झलक दिखलाई थी। कंपनी ने इसे कुछ समय पहले अमेरिका में लॉन्च किया है। इसके बाद से यह कार चर्चा में बनी रही है। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया और कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, इससे पहले इस कार की डिलीवरी फरवरी महीने में शुरू होने वाली थी, लेकिन चिप की कमी के चलते कंपनी को इसकी डिलीवरी की योजना को आगे बढ़ा दिया था। बात करें कीमत की तो Tesla Model S Plaid को 1,30,000 डॉलर (लगभग 94,99,685) रुपए की में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में...
2021 Mercedes-Benz S-Class लग्जरी सेडान 17 जून को होगी भारत में लॉन्च
एक्सटीरियर
नई Tesla Model S Plaid कार का लुक काफी स्पोर्टी है और यह देखने में काफी स्टाइलिश और अग्रेसिव नजर आती है। कार में नया फ्रंट बंपर, एयर इंटेक्स में मामूली बदलाव और रियर में एयर डिफ्यूजर मिलता है। कार के हैंडल, खिड़की की बेल्ट अन्य चीजें जैसे दरवाजे पर अब क्रोम फिनिश की जगह ब्लैक कलर दिया गया है। इस कार में एक स्टैंडर्ड लार्ज ग्लास रूफ मिलती है। कार में 19 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, हालांकि इसमें 21 इंच के व्हील्स का ऑप्शन भी मिलता है।
इंटीरियर
इस कार में टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y की तरह ही पोट्रेट टचस्क्रीन दिया गया है। कार में अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार का बटरफ्लाई स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार के टर्न इंडिकेटर अब स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल से एक्सेस किए जाएंगे। इसके अलावा कार के सेंटर कंसोल के पीछे रियर सीट पैसेंजर्स के लिए भी एक स्क्रीन दी गई है। इस कार में काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
2021 Skoda Octavia भारत में हुई लॉन्च, इन बदलावों के साथ मिले शानदार फीचर्स
मोटर और पावर
ये कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके लांग रेंज वेरिएंट में दिया गया डुअल मोटर 670Hp की पावर जेनरेट करता है। ये वेरिएंट 3.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। सिंगल चार्ज में ये कार 663 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
वहीं Plaid में दिया गया मोटर 1,020 hp की पावर जेनरेट करता है। ये वेरिएंट महज 1.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ता है, सिंगल चार्ज में ये कार 627 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 321 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की अपकमिंग 7- सीटर 'XUV700' लगातार चर्चाओं में है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी को वेबसाइट पर लिस्ट किया था। वहीं अब इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिससे इसकी रियर प्रोफाइल का खुलासा हुआ है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस एसयूवी को देखा गया हो। इससे पहले की Mahindra XUV700 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
आपको बता दें कि महिन्द्रा की ये आगामी एसयूवी 6 और 7 सीटर विकल्प में उपलब्ध होगी। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, LED हेडलैम्प, LED DRL, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, LED टेललैंप, नए एलॉय व्हील आदि देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इसकी रियर प्रोफाइल के बारे में...
Hyundai Alcazar थ्री- रॉ एसयूवी में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें संभावित कीमत
रियर प्रोफाइल
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सामने आई रियर डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक कंपनी की XUV500 मॉडल से मिलती जुलती है। टेस्टिंग के दौरान एसयूवी पूरी तरह से कवर से ढकी हुई थी। बावजूद इसकी टेलटैंप्स को देखा जा सकता था। इसके अलावा यहां रूफ स्पॉइलर, स्टॉप लाइट और रियर वाइपर को भी स्पष्ट तौर पर देखा गया है।
फीचर्स
स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि XUV700 में डैशबोर्ड पर लेदर फिनिशिंग दी गई है। जिसके नीचे सिल्वर एक्सेंट, वुडन फिनिश्ड डोर पैनल और नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग देखने को मिलेगा। बात करें इस एसयूवी में दिए जाने वाले फीचर्स की तो, इस एसयूवी में
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल डिस्प्ले यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडीएएस (एडवांस ड्राइवर सपोर्ट सिस्टम), पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मेमोरी फंक्शन, लेन कीपिंग असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इंजन और पावर
इस एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। यह इंजन 188 bhp की पॉवर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल इंजन के रूप में नया 2.2 लीटर, चार सिलेंडर mHawk इंजन मिलेगा। 153 bhp और 360 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दोनों के विकल्प मिलेंगे।
Jeep की 7 सीटर एसयूवी Commander भारत में जल्द होगी लॉन्च
कब होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Mahindra XUV 700 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है और बुधवार का दिन इनकी पूजा के लिए विशेष माना जाता है। माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से श्री गणेश की आराधन करता है, उसे इसका शुभफल जल्द ही मिलता है। गणेश पूजा से सुख, समृद्धि और यश प्राप्त होता है। बता दें कि हिंदी पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने में दो चतुर्थी पड़ती है। इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में पूजा जाता है। ज्येष्ठ माह में गणेश चतुर्थी का व्रत सोमवार 14 जून को पड़ रहा है।
मान्यता के अनुसार, विनायक चतुर्थी व्रत से भगवान श्री गणेश की कृपा और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसलिए इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं और मंगल कामना करते हैं। आइए आज जानते हैं विनायक चतुर्थी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त...
जून 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार
मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 13 जून 2021, रात्रि 09 बजकर 40 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त: 14 मई 2021, रात्रि 10 बजकर 34 मिनट तक
पूजा की सामग्री
पूजा के लिए लाल कपड़ा, लकड़ी की चौकी, गणेश प्रतिमा, कलश, पंचामृत, रोली, अक्षत्, कलावा, जनेऊ, गंगाजल, लौंग, इलाइची, चांदी का वर्क, नारियल, सुपारी, पंचमेवा, घी, मोदक और कपूर रखें।
पूजा की विधि
- सूर्योदय से पूर्व उठकर नित्यक्रमादि से निवृत्त होकर स्नान करें।
- सूर्यदेव को जल दें और व्रत का संकल्प लें।
- पूजा के लिए लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
- श्री गणेश प्रतिमा स्थापित करें।
- इसके बाद श्री गणेश की मूर्ति पर सिन्दूर चढ़ाएं।
Jyeshtha Maas: जानें हिन्दू कैलेंडर के तीसरे माह का वैज्ञानिक महत्व
- ॐ गं गणपतयै नम:' बोलते हुए 21 दूर्वादल चढ़ाएं।
- श्री गणेश को बूंदी के 21 लड्डुओं का भोग लगाएं।
- श्री गणेश की आरती करें।
- पूजन के समय श्री गणेश स्तोत्र, अथर्वशीर्ष, संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करें।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते स्मार्टवॉच सेगमेंट में भारतीय कंपनी Syska (सिस्का) ने नई स्मार्टवॉच Bolt SW200 (बोल्ट एसडब्ल्यू 200) लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच को COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसे SpO2 मॉनिटरिंग, हैंड सैनिटाइजेशन रिमाइंडर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ लॉन्च किया गया है। Syska का दावा है कि Bolt SW200 एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलेगी।
बात करें कीमत की तो, Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में 5,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि फ्लिपकार्ट से इसे सिर्फ 2,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...
pTron Pulsefit स्मार्टवॉच और Pulsefit फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च
Syska Bolt SW200: स्पेसिफिकेशन
सिस्का की इस स्मार्टवॉच में 1.28-इंच की IPS LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 240x240 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस स्मार्टवॉच को Android और iOS स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए इसमें ब्लूटूथ v5 दिया गया है। इस वॉच को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला है, यह 1.5 मीटर तक पानी में काम कर सकती है।
स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर और SpO2 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें सैनिटाइजेशन रिमाइंडर (नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साफ करने और किसी अज्ञात सतह को छूने पर सचेत करता है।), कैमरा कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्ले/पॉज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Honor Band 6 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं SpO2
इस स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेस समेत टेंपरेचर और वेदर अपडेट की सुविधा दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टवॉच में Li-Ion (लीथियम ऑयन बैटरी) दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलने में सक्षम है।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Realme (रियलमी) लैपटॉप मार्केट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी Realme GT 5G फोन के साथ अपना पहला लैपटॉप भी ग्लोबली लॉन्च करेगी। यही नहीं इसके साथ कंपनी टैबलेट भी पेश करने वाली है। हाल ही में इसकी जानकारी रियलमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सेठ ने ट्वीट करके दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले लैपटॉप का नाम Realme Book और टैबलेट का नाम Realme Pad हो सकता है।
आपको बता दें कि कंपनी ने अपकमिंग लैपटॉप को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में जारी किए गए टीजर से इस लैपटॉप की कुछ अन्य डिटेल्स भी सामने आई हैं। आइए जानते हैं रियलमी के लैपटॉप से जुड़ी पूरी रिपोर्ट...
Samsung Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन
रिपोर्ट के अनुसार, सामने आई इमेज के आधार पर कहा जा रहा है कि इस लैपटॉप को Realme Book का नाम मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट की मानें तो, इस लैपटॉप को सिल्वर कलर में एल्युमिनियम बॉडी के साथ पेश किया जाएगा।
लीक इमेज में Realme Book का डिजाइन एप्पल मैकबुक से इंस्पायर नजर आ रहा है। इस लैपटॉप का कीबोर्ड लेआउट और कलर कॉम्बिनेशन एप्पल मैकबुक जैसा है। इस लैपटॉप के सभी कॉर्नर पर पतले बैजल्स दिए गए हैं और ऑस्पेक्ट रेशियो 3:2 है।
रियलमी के लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर नीचे की तरफ मिलेंगे। यह लैपटॉप विंडो 10 पर आधारित हो सकता है। इस लैपटॉप के निचले हिस्से में Realme ब्रांडिंग दिखाई दे रही है। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी इस लैपटॉप से जुड़ी नहीं मिली है।
Infinix Note 10 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेंगे ये शानदार ऑफर
इसके अलावा Realme Pad की भी एक तस्वीर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी डिजाइन भी स्लिम होगी और किनारे शार्प होंगे। डिजाइन के मामले में रियलमी का यह पैड एपल के iPad Pro जैसा होगा।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। घरेलू ऑडियो एसेसरीज ब्रांड pTron (पीट्रोन) ने भारत में Pulsefit P261 स्मार्टवॉच और Pulsefit F121 फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। दोनों ही डिवाइस किफायती कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ आती हैं। दोनों ही डिवाइस को एक साल की वारंटी के साथ बाजार में उतारा गया है। इन दोनों डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट flipkart से खरीदा जा सकेगा। इनकी बिक्री 13 जून 2021 से शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो pTron Pulsefit P261 स्मार्टवॉच को 1,299 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्पोर्टी कलर ऑप्शन स्टील ब्लू और इन्फर्नो ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वहीं pTron Pulsefit F121 फिटनेस बैंड की कीमत 899 रुपए रखी गई है। यह एक्टिव ग्रीन, टोर रेड, रेसिंग ब्लू और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है। आइए जानते हैं दोनों डिवाइस की स्पेसिफिकेशन के बारे में...
OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
Pulsefit P261 स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टवॉच iOS और एंड्राइड सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 1.54 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 240x240 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें टच इनेबल वायरलेस कॉलिंग के साथ स्मार्ट नोटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। जिसमें वर्कआउट मैट्रिक्स और कस्टमाइज वॉच फेस शामिल हैं। इसमें स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल दिया गया है। जबकि इस स्मार्टवॉच में दी गई बैटरी 3 दिनों की बैटरी लाइफ देती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ v4.0 दिया गया है। इसे USB चार्जिंग केबल से चार्ज किया जा सकेगा। इसमें बिल्ट-इन माइक, स्पीकर, BT कैमरा रिमोट, BT म्यूजिक कंट्रोल, BT पुश नोटिफिकेशन, एंटी लॉस्ट, वाइब्रेशन अलर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus TV U1S सीरीज भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 39,999, जानें खूबियां
Pulsefit F121 फिटनेसबैंड: स्पेसिफिकेशन्स
यह एक स्मार्ट फिटनेस बैंड है, जो कि IP65 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 0.96 इंच की TFT कलर डिस्प्ले दी गई है। Pulsefit P261 स्मार्टवॉच की तुलना में यह शानदार बैटरी लाइफ भी प्रदान करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है। यह सुपर USB चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v4.0 दिया गया है। इसमें BT v4.0, स्टेप काउंट, हर्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिये गये हैं। इसके अलावा स्मार्ट फिटनेस बैंड में 5 एक्टिव फिटनेस मोड दिए गए हैं।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee (जिओनी) ने भारतीय बाजार में एक साथ अपनी तीन स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इनमें StylFit GSW6(स्टायफिट जीएसडब्ल्यू 6), StylFit GSW7(जीएसडब्ल्यू 7) और StylFit GSW8(जीएसडब्ल्यू 8) शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 2,099 रुपए रखी गई है। खासियत यह कि तीनों ही स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रैकिंग हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर से लैस हैं।
Gionee StylFit GSW6 की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है, वहीं Gionee StylFit GSW7 की कीमत 3,999 रुपए और Gionee StylFit GSW8 की कीमत 8,999 रुपए है। हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत Gionee StylFit GSW7 को फ्लिपकार्ट से 2,099 रुपए में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन...
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Nord CE (नॉर्ड सीई) लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए OnePlus Nord का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन को मैटे और ग्लॉसी बैक फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है। OnePlus Nord CE 5G ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन को वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 16 जून से होगी, जबकि प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
बात करें कीमत की तो, OnePlus Nord CE 5G को 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है। जबकि 12GB रैम+ 256GB की कीमत 27,999 रुपए है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...
OnePlus TV U1S सीरीज भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 39,999, जानें खूबियां
OnePlus Nord CE 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
OnePlus Nord CE 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस यूज किया गया है। जो कि इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर इसमें शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 619 GPU दिया गया है।
Samsung The Frame TV 2021 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत और कीमत
बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि Warp Charge 30T Plus के सपोर्ट के साथ आती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) भारत में जल्द M सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च करेगी। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Galaxy M32 (गैलेक्सी एमM32) को लॉन्च करेगी। इस फोन को लेकर अब तक कई सारी लीक जानकारी सामने आ चुकी हैं। इसका मॉडल नंबर 'SM-M325F/DS' है, जहां DS का मतलब डुअल-सिम है। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी M32 पिछले साल फरवरी में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M31 का अपग्रेड वर्जन होगा।
इस फोन को इसी महीने भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हाल ही में फोन की डिजाइन सैमसंग की वेबसाइट पर भी देखी गई है। सैमसंग द्वारा जारी आधिकारिक तस्वीरों के मुताबिक, फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...
Infinix Note 10 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेंगे ये शानदार ऑफर
Samsung Galaxy M32: संभावित स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M32 में 6.4 इंच की HD+ Super AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्स का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल होगा।
Samsung Galaxy M32 में दिए जाने वाले सेल्फी कैमरा को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 आधारित One UI के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 6GB तक रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया जाएगा।
Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च
फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) भारत में नई पीढ़ी की S-Class (एस-क्लास) सेडान कार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि 2021 Mercedes-Benz S-Class को 17 जून को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आएगी। नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को भी स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा, लेकिन शुरुआती यूनिट्स को पूरी तरह से आयात किया जा सकता है।
बात करें कीमत की तो 2021 Mercedes-Benz S-Class को 1.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) प्राइज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...
2021 Skoda Octavia भारत में हुई लॉन्च, इन बदलावों के साथ मिले शानदार फीचर्स
डाइमेंशन
2021 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास में बाहरी और अंदरूनी कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस सेडान कार की लंबाई 34 मिमी, चौड़ाई 51 मिमी और ऊँचाई 12 मिमी है। इसके व्हीलबेस को भी 50 मिमी बढ़ाया गया है। साथ ही फ्रंट ट्रैक 35 मिमी और रियर ट्रैक 51 मिमी बढ़ाया गया है।
फीचर्स
S-Class को Mercedes के लग्जरी सेडान लाइनप में सबसे ऊपर रखा गया है। इस कार में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट मिलता है। नई सेडान में 12.8-इंच का टैबलेट स्टाइल OLED इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। इसके साथ ही कार में 12.3-इंच की 3D डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले मिलती है। इस कार में एक एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है जो जिसमें 263 LEDs लगाई गई हैं।
इस कार में एक हेड-आप डिस्प्ले भी है जो ऑगमेंटेड रिअलिटी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें इंटीरियर असिस्ट फंक्शन भी मिलता है। नई सेडान में सेकेंड-जेन एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें बर्मेस्टर हाई-एंड 4D साउंड सिस्टम दिया गया है। मर्सिडीज के अनुसार, कार को पूरी तरह से पुनर्निर्मित डैश और कम बटन और स्विच मिले हैं। नई एस-क्लास में वॉयस कमांड के साथ ही कई सारे नए फीचर्स मिलते हैं।
2021 Jaguar F-Pace आर-डायनेमिक एस ट्रिम के साथ भारत में लॉन्च
इंजन और पावर
नई Mercedes-Benz S-Class में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें ईक्यू बूस्ट 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल होंगे। ग्लोबल मार्केट में मौजूद S 450 वेरिएंट का पेट्रोल इंजन 367 hp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं S 500 ग्रेड वेरिएंट में दिया गया इंजन 435 hp की मैक्सिमम पावर और 520 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं बात करें डीजल इंजन की तो, 3.0-लीटर का इंजन 286 hp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि S 350d वेरिएंट में और 330 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क S 400d वेरिएंट में जेनरेट करता है। सभी इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।