Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee (जिओनी) ने भारतीय बाजार में एक साथ अपनी तीन स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इनमें StylFit GSW6(स्टायफिट जीएसडब्ल्यू 6), StylFit GSW7(जीएसडब्ल्यू 7) और StylFit GSW8(जीएसडब्ल्यू 8) शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 2,099 रुपए रखी गई है। खासियत यह कि तीनों ही स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रैकिंग हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर से लैस हैं।
Gionee StylFit GSW6 की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है, वहीं Gionee StylFit GSW7 की कीमत 3,999 रुपए और Gionee StylFit GSW8 की कीमत 8,999 रुपए है। हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत Gionee StylFit GSW7 को फ्लिपकार्ट से 2,099 रुपए में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन...
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment