डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj (बजाज) की Pulsar (पल्सर) सीरीज काफी पॉपुलर है। अब कंपनी ने पल्सर के पोर्टफोलियो में BS6 Pulsar 180 को शामिल कर दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक को 1.08 लाख रुपए एक्स-शोरूम, कीमत में लॉन्च किया गया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने Pulsar 180F को वेबसाइट से हटा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई BS6 Pulsar 180 को 180F के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है।
Aprilia Tuono 660 बाइक जल्द होगी लॉन्च
डिजाइन
नई BS6 Pulsar 180 को सेमी फेयर्ड डिजाइन दी गई है। यह काफी हद तक Pulsar 150 से मिलती जुलती नजर आती है। हालांकि इस बाइक में LED हेडलैम्प और ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट मिलेंगे। इसके अलावा इस बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्स, स्प्लिट स्टेप-अप सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल, नया इंजन काउल और कलर कोऑर्डिनेटेड अलॉय व्हील डिकल्स भी दिए गए हैं।
इंजन और पावर
Pulsar 180 में 178.6 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Honda CB350 RS कैफे रेसर बाइक भारत में हुई लॉन्च
ब्रेकिंग
सुरक्षा के लिहाज से इस बाइक में बतौर ब्रेकिंग सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 280 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment