header ads

Smartphone: 108MP कैमरा से लैस Xiaomi Mi 11 हुआ लॉन्च, इसमें है दुनिया का सबसे फास्ट प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने घरेलू बाजार में फ्लैगशिप सीरीज Mi 11 (एमआई 11) को लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत दो स्मार्टफोन Mi 11, Mi 11 Pro को बाजार में उतारा है। दोनों की हैंडसेट 5G इनेबल्ड हैं। इसमें सबसे लेटेस्ट और दमदार प्रोसेसर क्वालकोम स्नेप ड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। 

हालांकि इन सब खूबियों के बावजूद ग्राहकों को नाखुश करने वाली वजह रहेगी, वह ये कि कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन होगा, जो बिना चार्जर के साथ आएगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...  

Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में जल्द होगा लाॅन्च

कीमत 
Xiaomi Mi 11 की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपए) ये है। यह कीमत इसके 8GB रैम के साथ 128GB की है। वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 चीनी युआन (करीब 48,300 रुपए) है। जबकि इस फोन के टॉप वेरियंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 4,699 चीनी युआन (करीब 52,800 रुपए) है।

Xiaomi Mi 11 स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Xiomi Mi 11 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की 2K WQHD OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440x3200 का रेजॉल्यूशन देगी। फोन में 1500 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला विक्टस का उपयोग किया गया है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन) सपोर्ट वाला मुख्य कैमरा है। इसके अलावा इसमें 13  मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy A22 5G होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
फोन Xiaomi के MIUI 12.5 आउट ऑफ द बॉक्स को सपोर्ट करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 55W वायर्ड फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन को 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Xiaomi Mi 11 launch, It has the world's fastest processor
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget