header ads

Facelift: 2021 Jeep Compass का टीजर हुआ जारी, 7 जनवरी को होगी लॉन्च 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FCA India (एफसीए इंडिया) 2021 की शुरुआत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Jeep Compass (जीप कम्पास) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस बात की पुष्टि कंपनी ने कर दी है। जिसके अनुसार Jeep Compass Facelift को 7 जनवरी 2021 को पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने नए मॉडल का लाॅन्च से पहले नया टीजर जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि नए माॅडल के लिए कंपनी के डीलरों ने पहले ही कुछ चुनिंदा शहरों में प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। इस एसयवूी में कई सारे काॅस्मैटिक अपडेट के साथ लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि बतौर डिजाइन इस कार में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 

फ्रांस की कंपनी Citroen जल्द दो नई कार भारत में करेगी लॉन्च

कैसा होगा नया वर्जन
चीन में आयोजित हुए गुआंगज़ौ इंटरनेशनल मोटर शो 2020 में 2021 Jeep Compass के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया गया था। जिसमें कई हल्के बदलाव देखने को मिले थे। यानी कि इसमें नए फीचर्स भी एड किए गए हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 

Compass Facelift में डुअल-टोन इंटिरियर्स के साथ 5-सीटर फुल फीचर लोडेड केबिन मिलेगा। इसमें फिर से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें नया एसी वेंट और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। वहीं एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी इस एसयूवी में मिमलेगा। पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इस एसयूवी में Uconnect 5 का सपोर्ट मिलेगा।   

Maruti Suzuki Swift का लिमिटेड एडिशन हुआ लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

इंजन और पावर
2021 जीप कम्पास फेसलिफ्ट में वर्तमान वाला ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि इसके पाॅवर और टार्क में बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 6 स्पीड मैनुअलए 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक दिए जा सकते हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jeep Compass Facelift Teaser Released, Will be launched on 7 January
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget