header ads

Fuel Price: 5 दिनों के बाद पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत, जानें आज के दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने एक बार फिर से पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) के दाम बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। फिलहाल आज (बुधवार, 25 नवंबर) ईंधन के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले पूरे 5 दिन से लगातार दाम बढ़ाए गए थे। हालांकि यह बदलाव 50 दिन तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहने के बाद देखने को मिला था।  

आपको बता दें कि इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में तेजी के चलते ईंधन के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि डीजल के भाव 16 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए थे। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

मार्च के बाद ऊंचे स्तर पर कच्चा तेल, क्या 50 डॉलर के पार जाएगा ब्रेंट, क्या कहते हैं उर्जा विशेषज्ञ!

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.59 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 83.15 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 84.64 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 71.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 77.90 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 74.98 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 76.88 रुपए चुकाना होंगे।

सीईए का चालू खाता सरप्लस पर खुश होना आश्चर्यजनक : चिदंबरम

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 25 november 2020
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget