header ads

डिजिटल स्ट्राइक: मोदी सरकार ने 43 मोबाइल एप पर लगाई रोक, सुरक्षा-संप्रभुता के लिए बताया खतरा, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 43 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने यह कदम सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत उठाया है। सरकार ने इस संबंध में कहा है कि इन एप्स के खिलाफ यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न रहने की जानकारी के आधार पर की गई है। 

बता दें कि इससे पहले भारत सरकार तीन बार एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सरकार ने 29 जुलाई को चीन के 48 एप्स प्रतिबंधित किए थे। इनमें लोकप्रिय एप्लीकेशन टिकटॉक भी शामिल था। इसके बाद 28 जुलाई को सरकार ने फिर कार्रवाई करते हुए 59 एप्स पर रोक लगा दी थी। वहीं, दो सितंबर को एक बार फिर ऐसा ही कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी एप्स प्रतिबंधित कर दिए थे।

केंद्र ने 4 बार ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया

  • 29 जून को 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे।ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था। गलवान झड़प के बाद ये फैसला लिया गया।
  • 27 जुलाई को 47 ऐप बैन किए गए थे। सरकार ने यह कदम तब उठाया था, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा था और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की थी।
  • 2 सितंबर को सरकार ने पबजी समेत 118 ऐप्स को बैन किया था। पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
  • 24 नवंबर को 43 मोबाइल ऐप्स बैन किए गए। फैसला इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर की गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।

ये है बैन ऐप्स की लिस्ट

  • अलीसप्लार्स मोबाइल ऐप
  • अलीबाबा वर्कबेंच
  • अलीएक्सप्रेस - स्मार्ट शॉपिंग, बेटर लिविंग
  • अलीपे कैशियर
  • लालमूव इंडिया - डिलीवरी ऐप
  • ड्राइव विद लालमूव इंडिया
  • स्नैक वीडियो
  • कैमकार्ड - बिजनेस कार्ड रीडर
  • कैमकार्ड - बीसीआर (वेस्टर्न)
  • सोल- फॉलो द सोल टू फाइंड यू
  • चाइनीज सोशल - मुफ्त ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप और चैट
  • डेट इन एशिया - एशियाई सिंगल्स के लिए डेटिंग और चैट
  • वीडेट- डेटिंग ऐप
  • मुफ्त डेटिंग ऐप-सिंगोल, स्टार्ट योर डेट!
  • एडोर ऐप
  • ट्रूयली चाइनीज- चीनी डेटिंग ऐप
  • ट्रूयली एशियन - एशियाई डेटिंग ऐप
  • चाइनालव: चीनी सिंगल्स के लिए डेटिंग ऐप
  • डेट माइ एज: चैट, मीट, डेट मेच्योर सिंगल्स ऑनलाइन
  • एशियनडेट: एशियाई सिंगल्स खोजें
  • फ्लर्टविश: सिंगल्स के साथ चैट करें
  • गॉयज ओनली डेटिंग: गे चैट
  • ट्यूबिट: लाइव स्ट्रीम
  • वी वर्क चाइना
  • फर्स्ट लव लाइव- सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज़ लाइव ऑनलाइन
  • रेला - लेस्बियन सोशल नेटवर्क
  • कैशियर वॉलेट
  • मैंगोटीवी
  • एमजीटीवी- हुनानटीवी आधिकारिक टीवी ऐप
  • वीटीवी - टीवी वर्जन
  • वीटीवी - सीड्रामा, केड्रामा और अधिक
  • वीटीवी लाइट
  • लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
  • टाओबाओ लाइव
  • डिंगटॉक
  • आइडेंटिटी वी
  • आइसोलैंड 2: ऐसेज़ ऑफ टाइम
  • बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
  • हीरोज इवॉल्व्ड
  • हैप्पी फिश
  • जेलीपॉप मैच- डेकोरेट योर ड्रीम आइसलैंड
  • मुंचकिन मैच: मैजिक होम बिल्डिंग
  • कॉन्क्विस्टा ऑनलाइन II


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Digital strike: Modi government bans 43 mobile apps
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget