header ads

मुनाफावसूली के चलते टूटा बाजार, 1.5 फीसदी फिसले सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। मुनाफावसूली हावी होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में बीते तीन सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 694.91 अंकों यानी 1.56 फीसदी लुढ़ककर 43,828.10 पर बंद हुआ और निफ्टी 196.75 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 12,858.40 पर ठहरा।

इससे पहले सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई 44,825 से 1,000 अंक से ज्यादा टूटकर 43,757.97 पर आ गया और निफ्टी भी 13,145.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई से लुढ़ककर 12,833.65 पर आ गया।

आईटी, बैंकिंग, फार्मा समेत तमाम सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट आई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि मुनाफावसूली के चलते वैश्विक बाजारों से जो संकेत मिला, वह बहुत उत्साहवर्धक नहीं बल्कि मिलाजुला था और घरेलू बाजार में भी मुनाफावसूली हावी रही, जिसके चलते प्रमुख संवेदी सूचकांकों में रिकॉर्ड स्तर से गिरावट आई।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर सकारात्मक खबर आने और विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई का निवेश इस महीने 55,000 करोड़ तक जाने से इस महीने में अब तक निफ्टी में 12 फीसदी की तेजी आई है, जिसके बाद निवेशक थोड़ा ठहर गए हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 226.71 अंकों की तेजी के साथ 44,749.73 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 44,825.37 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 43,757.97 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 74.85 अंकों की तेजी के साथ 13,130 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,145.85 तक उछला, लेकिन बाद में निफ्टी लुढ़ककर 12,833.65 पर आ गया।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 295.02 अंकों यानी 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 16,443.69 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 186.89 अंकों यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 16,363.29 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ तीन शेयरों में बढ़त रही जबकि 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। तेजी वाले तीन शेयरों में ओनएनजीसी (6.25 फीसदी), पावरग्रिड (0.33 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.10 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में कोटक बैंक (3.22 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.16 फीसदी), सनफार्मा (2.61 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.50 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.49 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ एक सेक्टर तेल व गैस का सूचकांक (0.08 फीसदी) बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि बाकी 18 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में टेलीकॉम (2.20 फीसदी), रियल्टी (2.19 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.00 फीसदी), हेल्थकेयर (1.89 फीसदी) और ऑटो (1.74 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,254 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,253 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,805 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 196 शेयर सपाट बंद हुए।

पीएमजे/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Market breaks due to profit booking, Sensex slips 1.5%, Nifty (Roundup)
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget