डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में लंबे समय तक राहत देखने को मिली थी। जब भारतीय तेल कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। कुछ वैसा ही एक बार फिर अक्टूबर माह में देखने को मिल रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार, 28 अक्टूबर) लगातार 26 वें दिन भी ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
सूत्रों की मानें तो, कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट और बाद में राजस्व पर दबाव पड़ने से केंद्र फिर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा सकता है। सूत्रों ने संकेत दिया कि अगर सरकार को कोविड 19 से संबंधित व्यवधानों से लड़ने के लिए अतिरिक्त आर्थिक सुधार पैकेजों को वित्तपोषित करने के लिए अधिक संसाधन जुटाने की जरूरत महसूस हुई तो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 3 से 6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी जल्द ही हो सकती है।
फेसबुक इंडिया पॉलिसी हेड अंखी दास का इस्तीफा
पेट्रोल की कीमत
बात करें आज के दाम की तो इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.59 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 70.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 73.99 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 75.95 रुपए चुकाना होंगे।
कैश इंसेंटिव के जरिये 5 लाख ई-वाहनों के पंजीयन का लक्ष्य
ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज सुबह 6 बजे तय करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment