डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरना से संक्रमित हो गए है। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने कोरना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। आरबीआई गवर्नर ने कहा, मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। तबियत ठीक लग रही है। हाल के दिनों में संपर्क में आने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर काम जारी रखूंगा। आरबीआई में काम सामान्य तरीके से चलता रहेगा। मैं डिप्टी गवर्नर और दूसरे अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के माध्यम से संपर्क में हूं।
I have tested COVID-19 positive. Asymptomatic.Feeling very much alright.Have alerted those who came in contact in recent days.Will continue to work from isolation. Work in RBI will go on normally. I am in touch with all Dy. Govs and other officers through VC and telephone.
— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) October 25, 2020
भारत में कोरना संक्रमितों की संख्या 78 लाख 64 हजार के पार
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 50 हजार 129 केस आए और 578 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,64,811 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,18,534 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या में और सुधार हुआ है। एक्टिव केस घटकर 6 लाख 68 हजार पर आ गए हैं। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 70 लाख 78 हजार के पार पहुंच गई है। कुल 16,38,961 मामलों और 43,152 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं।
महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरना वायरस के 6,059 नए मामले, 5,648 रिकवरी और 112 मौतें दर्ज़ की गई हैं। राज्य की COVID मामलों की कुल संख्या 16,45,020 हो गई है, जिसमें 14,60,755 रिकवरी और 43,260 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 1,40,486 हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4439 नए मामले, 32 मौतें और 10,106 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,02,817 हो गए हैं, जिनमें 7,10,843 डिस्चार्ज और 10,905 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 81,050 हैं।तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,869 मामले दर्ज़ किए गए। कुल मामले 7,09,005 हो गए हैं, जिनमें 30,606 सक्रिय मामले हैं। राज्य में संक्रमित लोगों में से मरने वालों का आंकड़ा कुल 10,924 है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment