मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोना का कहर गहराने के चलते वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबारी रुझान कमजोर रहा। घरेलू शेयर बाजार करीब एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले करीब ढाई फीसदी की गिरावट रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)के 30 शेंयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,071.43 अंकों यानी 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 39,614.07 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 287.95 अंकों यानी 2.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,642.40 पर ठहरा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह 71.48 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,904.62 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 246.51 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 14,888.08 पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते सप्ताह की शुरूआत सोमवार को कमजोरी के साथ हुई और बीते सत्र के मुकाबले सेंसेक्स 540 अंकों यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 40,145.50 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 162.60 अंक यानी 1.36 फीसदी टूटकर 11,767.75 पर बंद हुआ।
हालांकि अगले दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बातार में रिकवरी आई और बैंकिंग व वित्तीय सेक्टरों में जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 376.60 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 40,522.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 11,889.40 पर बंद हुआ।
यूरोप और अमेरिका में कोरोना का कहर दोबारा गहराने से वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई रिकवरी की रफ्तार मंद हो जाने की आशंका से बुधवार को शेयर बाजार की चाल सुस्त पड़ गई और बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 599.64 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 39,922.46 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बीते सत्र से 159.80 अंकों यानी 1.34 फीसदी टूटकर 11,729.60 पर बंद हुआ।
गिरावट का यह सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। सेंसेक्स गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 172.61 अंकों यानी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,749.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 58.80 अंकों यानी 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,670.80 पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिर सत्र में शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी बनी रही और सेंसेक्स बीते सत्र से 135.78 अंकों यानी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,614.07 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 28.40 अंकों यानी 0.24 फीसदी फिसलकर 11,642.40 पर ठहरा।
कोरोना वायरस के प्रकोप का साया अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू शेयर बाजार पर बने होने के कारण पूरे सप्ताह कोराबारी रुझान कमजोर रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक करीब एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।
पीएमजे/वीएवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment