header ads

SUV: Mahindra Bolero B2 भारत में हुई लॉन्च, जानें इस सस्ते वेरिएंट की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की पॉपुलर एसयूवी Bolero (बोलेरो) का सस्ता वेरिएंट लॉन्च हो गया है। यह अब तक की सबसे सस्ती बोलेरो है, जिसे कंपनी ने B2 वेरिएंट नाम दिया है। इस वेरिएंट को कंपनी ने 7.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया है। हालांकि इसमें दिए जाने वाले फीचर्स का खुलासा कंपनी ने फिलहाल नहीं किया है। 

बता दें कि कंपनी ने मार्च 2020 में BS6 Mahindra Bolero को तीन वेरिएंट्स - B4, B6 और B6 (O) में पेश किया था और अब इसमें B2 वेरिएंट भी जुड़ गया है।

Tata Nexon EV ने मारी बाजी, बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

मिल सकते हैं ये फीचर्स
जानकारों की मानें तो BS6 Mahindra Bolero B2 में एयरबैग्स, पॉवर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, एबीएस, पार्किंग सेंसर जैसे बेसिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। मालूम हो कि इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 9.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

टॉप वेरिएंट में स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड ORVMs, ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और रियर वॉश और वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लग्जरी एसयूवी Jeep Wagoneer जल्द होगी लॉन्च, 29 साल बाद हो रही इस एसूयूवी की वापसी

इंजन और पावर
2020 Mahindra Bolero में BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर 3 सिलिंडर युक्त mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp का पावर और 1,600-2,200 rpm पर 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी की फ्यूल टैंक कपैसिटी 60-लीटर है। बता दें, यह SUV सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mahindra Bolero B2 launch in India, know the price of this cheap variant
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget