header ads

Oppo Reno 6, 6 Pro और 6 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च, इनमें है 65W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) की Reno 6 series (रेनो 6 सीरीज) लंबे समय से चर्चा में है। लेकिन आज इसका इंतजार खत्म हो गया, कंपनी ने इस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत ओप्पो ने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इनमें Oppo Reno 6, 6 Pro (6 प्रो) और 6 Pro Plus (6 प्रो प्लस) शामिल हैं। इन सबमें सबसे खास और प्रीमियम Oppo Reno 6 Pro+ स्मार्टफोन है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। 

बात करें कीमत की तो, इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,799 (करीब 31,800 रुपए) स शुरू होती है जो टॉप मॉडल में CNY 4,499 (करीब 51,200 रुपए) तक जाती है। फिलहाल Oppo Reno 6 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत सहित अन्य देशों में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कितने खास हैं ये स्मार्टफोन, आइए जानते हैं...

OnePlus Nord CE और OnePlus TV U1S की लॉन्चिंग 10 जून को होगी

Oppo Reno 6 स्पेसिफिकेशन्स 
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुल HD+ AMOLED पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा और तीसरा 2मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11-बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Oppo Reno 6 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा और दो अन्य 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें फोन में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जबकि पावरबैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

किफायती स्मार्टफोन बनाने के लिए Jio के साथ मिलकर काम कर रहा है Google

Oppo Reno 6 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स 
यह इस सीरीज का प्रीमियम फोन है, इसमें 6.55 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा और तीसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मल्टी टास्किंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावरबैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Oppo Reno 6, 6 Pro and 6 Pro + Smartphone launch, know features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget