डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात भयाभय हो चलते हैं। इसका असर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। हालांकि लगातार गिरावट के बाद देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (26 अप्रैल, सोमवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 508 अंक यानी कि 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 48,387 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 144 अंक यानी कि एक फीसदी की तेजी के साथ 14,485 पर बंद हुआ।
एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत, जानें आज के दाम
आज NSE पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयर के अलावा Axis Bank, UltraTech Cement, ICICI Bank, JSW Steel और Grasim Industries, के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं, Cipla, ब्रिटानिया, HCL Technologies, BPCL और HDFC Bank के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
बता दें कि आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान जहां सेंसेक्स करीब 318.92 अंकों की मजबूती के साथ 48,197.37 स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 108.1 अंकों की मजबूती के साथ 14,449.45 के स्तर पर खुला था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment