डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में नया हैंडसेट Galaxy F62 (गैलेक्सी एफ62) को लॉन्च कर दिया। इस फोन की खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की जंबो बैटरी है। जिसके चलते यह फोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy F62 के 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया से खरीदा जा सकेगा।
Zebronics ने भारत में लॉन्च किया Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार
Samsung Galaxy F62 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच की S-एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें है, जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia 3.4 और Nokia Power Earbuds Lite की प्री-बुकिंग शुरू
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
बैटरी बैकअप के लिए इस Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment