डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Aprilia (अप्रिलिया) ने अपनी नई बाइक अप्रिलिया Tuono 660 (ट्यूनो 660) को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को लेकर अब तक कई सारी जाानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक को लेकर एक आधिकारिक वीडियो जारी किया है। साथ ही कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि इस साल के मध्य तक RS 660 और Tuono 660 को लॉन्च किया जाएगा।
RS660 के बाद Tuono 660 को भारत में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। दोनों मॉडल को 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में...
Honda CB350 RS कैफे रेसर बाइक भारत में हुई लॉन्च
Tuono 660 में कंपनी 660cc पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग कर सकती है, जो कि RS 660 में दिया गया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि Tuono 660 RS का इंजन 100 hp से लेकर 95 hp तक की पावर देता है। इसके इंजन को वीडियो में देखा जा सकता है।
Tuono 660 में RS660 के समान सस्पेंशन, समान चेसिस, ब्रेक और स्विंगआर्म मिलेंगे। इस बाइक को 9,700 ब्रिटिश पाउंट (करीब 9.82 लाख रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है।
1 लीटर पेट्रोल में 95 KM तक का माइलेज देती हैं ये बाइक्स
बात करें फीचर्स की तो Tuono 660 में APRC (अप्रिलिया परफॉरमेंस राइड कंट्रोल) नामक एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज मिलता है। इसमें 6-एक्सिस IMU बेस्ड तकनीक के साथ तीन-लेवल कॉर्नरिंग एबीएस, एडजेस्टेबल व्हीलचेयर कंट्रोल, तीन रोड राइडिंग मोड, दो ट्रैक मोड ,ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल शामिल है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment