डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की बाइक निर्माता कंपनी बेनेली (Benelli) ने भारत में TRK 502 BS6 एडवेंचरस बाइक को लांच कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके लिए टोकन अमाउंट राशि 10 हजार रुपए रखी गई है।
यह बाइक तीन कलर ऑप्शन प्योर व्हाइट, बेनेली रेड और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। इस बाइक पर 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर्स तक की वारंटी दी जा रही है।
Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत
कीमत
बात करें कीमत की तो Benelli TRK 502 को 4.80 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ इस बाइक को लॉन्च किया गया है। हालांकि बेनेली रेड और प्योर व्हाइट कलर के लिए 4.90 हजार रुपए तक और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर के लिए 4.80 हजार रुपए अधिक चुकाना होंगे। कंपनी के अनुसार यह लॉन्चिंग कीमत है, भविष्य में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है।
2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, इन शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक
इंजन और पावर
Benelli TRK 502 एडवेंचरस बाइक में एक नया ट्वीक BS6-कंप्लाइन 500 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 47.5 की मैक्सिम पावर और 8500 rpm के साथ 46nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ 6- स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment