डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की प्रीमियम हैचबैक i20 (आई 20) का नया अवतार Elite अगले माह में लॉन्च की जाएगी। कंपनी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Elite i20 को 5 नवंबर को बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि Elite i20 की कीमत पुरानी i20 से कुछ ज्यादा हो सकती है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...
Nissan Magnite भारत में दिवाली पर होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत
4 वेरियंट में आएगी नई i20
नई i20 चार वेरियंट में उपलब्ध होगी। इसमें मैग्ना, स्पोर्ट्ज, Asta और Asta (O) वेरियंट शामिल होंगे। यह कार पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल BS6 इंजन से लैस होगी।
स्पोर्टी लुक
नई i20 ह्यूंदै ग्लोबल डिजाइन फिलॉसॉफी पर आधारित होगी। यह कार स्पोर्टी लुक के साथ आएगी। इसकी हैडलाइट प्रोजेक्टर हैडलैप्स के साथ स्लीक LED DRLs, त्रिकोणीय फॉग लैंप हाउसिंग के साथ शार्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और टेल लैंप्स के साथ-साथ रिफ्लेक्टर और क्रोम स्टिप शामिल हैं। कार का कैस्केड डिजाइन 'फ्रंट ग्रिल इसको को स्पोर्टी लुक देता है। वहीं इसमें पीछे की ओर बेहतरीन वाइपर दिया है।
फीचर्स
नई Hyundai i20 कई सारे नए फीचर्स से लैस होगी। इसमें 10.25-इंच स्क्रीन का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इसके साथ ही ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर भी इसमें दिए गए हैं। इसके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Maruti: Swift का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
इंजन और पावर
नई Hyundai i20 में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 83 hp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल का विकल्प भी दिया जाएगा, जो 120 hp की पावर और 172 Nm टॉर्क देने में सक्षम होगा।
वहीं डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन का विकल्प दिया जाएगा, जो 100 hp की पावर और 240 Nm का टॉर्क देगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैन्युअल ट्रांसमिशन, एक एएमटी, iMT और वैरिएंट के आधार पर 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक शामिल किया जा सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment