header ads

रेट्रो बाइक: Honda ने पेश की H'ness CB350, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपनी नई रेट्रो-क्लासिक रोडस्टर बाइक को पेश कर दिया है। यह बाइक है H’ness CB350 (एचनेस सीबी 350 )है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.9 लाख रखी है। इसे बिक्री के लिए अगले महीने उपलब्ध कराया जाएगा। यह क्लासिक बाइक 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

H'Ness CB350 एक ऑल-न्यू CB मोटरसाइकिल है, जिसे दो वेरिएंट DLX और DLX Pro में लॉन्च किया गया है। कंपनी इसे होंडा की प्रीमियम डीलरशिप्स बिग विंग के माध्यम से बेचेगी। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

Harley Davidson भारत से समेट रही है अपना कारोबार, ये है वजह

डिजाइन
एक रेट्रो रोडस्टर बाइक है। इस बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें गोल हेडलैम्प के अलावा लम्बे हैंडलबार, स्प्लिट सीट, क्रोम क्रैंककेस और एग्जॉस्ट पाइप के साथ ब्लैक मैकेनिकल बिट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एलॉय व्हील, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेल लैंप और क्रोम मिरर्स दिए गए हैं। 

फीचर्स
यह बाइक कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं। इस बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीड, टैकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज, औसत ईंधन दक्षता आदि की जानकारी मिलेगी। इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी मिलता है। 

BMW R 18 क्रूजर बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 18.9 लाख रुपए

इंजन और पावर
इस मोटरसाइकिल में ब्रांड-न्यू, 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक ओएचसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो कि 5,500 आरपीएम पर अधिकतम 20.8 पीएस और 3,000 एनएम पीक टॉर्क में 30 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Honda launched H'ness CB350, know price and features
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget